History, asked by rajput11955, 3 months ago

जो दुकान बाजार में सामान बेचते हैं जो सड़कों में सामान बेचते हैं उन में क्या अंतर है ​

Answers

Answered by shishir303
2

जो दुकान बाजार में सामान बेचते हैं जो सड़कों में सामान बेचते हैं उन में निम्नलिखित अंतर होता है...

बाजार में सामान बेचने वाले...

  • बाजार में सामान बेचने वालों की पक्की एवं स्थाई दुकान होती है।
  • बाजार में जो दुकानदार सामान बेचते हैं, उनके पास संबंधित वस्तुओं का व्यापार करने का लाइसेंस होता है।
  • बाजार में सामान बेचने वाले अधिकतर दुकानदार सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार सामान का पालन करते हैं। जैसे आयकर, बिक्रीकर आदि।
  • बाजार में जो दुकाने होती हैं, उनमें छोटी दुकान भी हो सकती है अथवा बड़ी-बड़ी दुकानें भी होती हैं. जिनमें कई लोग काम करते हैं।
  • बाजार में बेचा जाने वाला सामान अधिकतर अच्छी गुणवत्ता का होता है। जिसे हर वर्ग के लोग खरीदते हैं, जिसने उच्च वर्ग के लोग तो बाजार से ही सामान खरीदते हैं।

सड़क पर सामान बेचने वाले...

  • सड़क पर सामान बेचने वालों की दुकान अस्थाई होती है, जो अस्थाई तौर पर प्लास्टिक या तिरपाल बिछाकर अथवा ठेले पर लगाकर सामान बेचते हैं।
  • सड़क पर सामान बेचने वाले असुरक्षित माहौल में सामान बेचते हैं। अक्सर उन पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई का खतरा रहता है।
  • सड़क पर सामान बेचने वाले को पुलिस द्वारा भी परेशान किया जाता है।
  • सड़क पर बेचा जाने वाला सामान अधिकतर कम गुणवत्ता वाला होता है जो कि या तो सड़क पर सामान बेचने वाले द्वारा स्वयं अथवा स्थानीय रूप से बनाया जाता है।
  • सड़क पर विचार जाने वाला सामान सामान्यता सस्ता होता है और उसे निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग खरीदते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
0

Explanation:

please mark as best answer and thank me

Attachments:
Similar questions