Sociology, asked by kkumaravi07, 1 month ago

जादू को विज्ञान की अवैध बहिन किसने कहा है१
1सस्पेंसर ने
2फ्रेजर ने
3पॉवेल ने
4मैक्समूलर ने

Answers

Answered by sharmahridai1
4

Answer:

3 FRAJR NE KHA HAI YHI HAI SHI JAWA HAI

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ 2. फ्रेजर ने

स्पष्टीकरण ⦂

‘जादू को विज्ञान की अवैध बहन’ फ्रेजर ने कहा है।

  • फ्रेजर के अनुसार जादू विज्ञान की अवैध बहन है।
  • फ्रेजर ने जादू को परिभाषित करते हुए लिखा है कि जादू एक आभासी विज्ञान है। उसके अनुसार जादू विज्ञान की अवैध बहन भी है।
  • फ्रेजर के अनुसार जादू आदिमानव का विज्ञान है।
  • फ्रेजर ने जादू और विज्ञान में समानतायें भी बताई हैं।
  • जादू और विज्ञान दोनों ही यह तथ्य स्वीकारते हैं कि कुछ घटनाएं प्राकृतिक नियमों के कारण ही घटित होते हैं और इन नियमों में एक निश्चित व्यवस्था और नियमबद्धता होती है।
  • वैज्ञानिक और जादूगर दोनों यह भी मानते हैं कि प्राकृतिक घटनाओं के कार्य कारण संबंधों को समझकर कारणों को उत्पन्न कर कार्य को भी पैदा किया जा सकता है। सरल शब्दों में कहें तो यदि कुछ कार्य में कार्यक्रमों को नियमानुसार और शुद्ध रूप से काम में लाया जाए तो मनोवांछित परिणाम अवश्य प्राप्त होते हैं।
Similar questions