Hindi, asked by aveshshakh786, 1 year ago

जो देखने योग्य हो- अनेक शब्द का एक शब्द​

Answers

Answered by shishir303
8

➲ जो देखने योग्य हो ⦂ दर्शनीय

⏩ ‘जो देखने योग्य हो, का अनेक शब्द का एक शब्द’ होगा...

— दर्शनीय

दर्शनीय ⦂  जो दर्शनीय हो अर्थात देखने योग्य हो। जो देखने में अच्छा लगे।

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है, अर्थात केवल एक शब्द में ही उस पूरे शब्द समूह का अर्थ समेट लिया जाता है।

जैसे...

⑴ जो आसानी से प्राप्त हो ⦂ सुलभ  

⑵ जो कठिनता से प्राप्त हो ⦂ दुर्लभ  

⑶ मेधा संपन्न व्यक्ति ⦂ मेधावी

⑷ जिसके समान दूसरा न हो  ⦂ अनुपम

⑸ जो कार्य पूरा ना किया जा सके ⦂ असाध्य    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

जिसकी गहराई का पता न चले

https://brainly.in/question/7655018

जिसके चित्त में दृढ़ता हो...

जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो...अनेक शब्दों का एक शब्द।

https://brainly.in/question/15521211

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by muskanthakur2229
4

Explanation:

दर्शनीय ⦂ जो दर्शनीय हो अर्थात देखने योग्य हो

Hope it help.You

Similar questions