जाड़े की छुट्टी में आप किन पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना पसंद करेंगे? किन्हीं तीन पर्यटन स्थलों के बारे में लगभग 120 शब्दों में लिखिए।
Answers
Answered by
2
जाड़े की छुट्टी में आप किन पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना पसंद करेंगे? किन्हीं तीन पर्यटन स्थलों के बारे में
जाड़े की छुट्टी में पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना पसंद करूंगी | मुझे जाड़े बहुत पसंद है| मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर शिमला , जम्मू कश्मीर , लदाग घूमने में जरूर जाऊंगी | मुझे बर्फ़ बहुत पसंद है | मुझे पहाड़ बहुत पसंद है | मैंने इन तीनों पर्यटन स्थलों के बारे में बहुत सुना है, इसलिए मैं जाऊंगी |
पहाड़ों की खूबसूरती और प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी | प्राकृतिक सुंदरता को देखना जैसा स्वर्ग देखना जैसा होगा | मैं अपनी छुट्टी में जाना पसंद करूंगी | हम सब को अपने जीवन में कहीं न कहीं घूमने जाना चाहिए | घूमने से हमें बहुत सारी बातों का पता चलता है |
#answerwithquality & #BAL
Similar questions