Hindi, asked by ravidrabanothe8, 8 days ago

जैव एकाधिकार क्या है​

Answers

Answered by dinesh77son
1

Answer:

sory I don't know ok likey ans

Answered by bhatiamona
1

जैव एकाधिकार क्या है​?

जैव एकाधिकार से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है, जिसमें किसी देश की सरकार द्वारा किसी संस्था या किसी व्यक्ति विशेष को किसी उत्पाद के उत्पादन का एकाधिकार या विशेष अधिकार मिल जाता है।

व्याख्या :

जैव एकाधिकार के अंतर्गत कोई व्यक्ति या संस्था किसी जैविक पदार्थ के उत्पादन का अधिकार एकमात्र अधिकार प्राप्त कर लेता है। इस तरह उसके अतिरिक्त अन्य कोई उस वस्तु का उत्पादन नहीं कर सकता। किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को उसका उत्पादन करना है तो संबंधित एकाधिकार रखने वाले व्यक्ति/संस्था से उसके अनुमति लेनी होगी। जैव एकाधिकार यानी बायो पेटेंट के तहत अनेक देश और उनकी संस्थाये संबंधित जैविक वस्तुओं का बायोपेटेंट (जैव एकाधिकार) करा लेती हैं।

ये किसी जैव पदार्थ और उससे संबंधित वस्तु के उत्पादन पर अपना एकाधिकार रखने के एक प्रक्रिया है।

#SPJ2

Similar questions