Hindi, asked by rupmangurna, 11 months ago

जीव जंतु भी प्रेम और सनेह की भाषा समझते हैं
इनके साथ हमें कैसा बर्ताव करना चाहिए हिरण
अपने विचार लिखें।​

Answers

Answered by aniruddha786
4

Explanation:

यह सच है।

आपने बिल्कुल सही कहाँ

Answered by Priatouri
4

"जीव जंतु भी प्रेम और सनेह की भाषा समझते हैं" इस पर हमारे विचार इस प्रकार हैं:

Explanation:

पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवों में से बेशक कुछ ऐसे जीव है जिनके पास जुबान नहीं है लेकिन सभी के पास दिल अवश्य है। हमें सभी जीवों के प्रति दया भाव रखना चाहिए । बेशक बेजुबान जानवर कुछ बोल नहीं पातें है लेकिन यदि उनके साथ कोई गलत व्यव्हार करता है तो उन्हें भी दर्द महसूस होता है। उन बेजुबान जानवरों के पास भी महसूस करने की शक्ति होती है इस बात का पता हमें तब चलता है जब एक जीव एक बचे को जन्म देता है जैसे यदि हम बिल्ली की बात करें तो वो अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे अलग अलग सात घरों में दुनिया से छुपा कर रखती है।  

यदि हम किसी दिन किसी जानवर को कुछ खाने को दे देते है तो वह फिर हमारे पास आता है उसका कारण खाना नहीं होता है बल्कि वो प्यार होता है जो वह दोबारा पाना चाहता है । इसलिए हमें कभी भी किसी जीव जंतु पर अत्याचार न तो करना चाहिए और न ही किसी को करने देना चाहिए । वे प्यार की भाषा समझते हैं हमें उनके साथ स्नेहभाव से बर्ताव करना चाहिए ।

और अधिक जानें:

हमे जीव जंतुओं के साथ कैसा व्यवहार रखना चाहिए उसका फोटो और उसके बारे मे आठ पेज अच्छी तरीके से

https://brainly.in/question/10368507

Similar questions