Biology, asked by ajayissingh, 1 year ago

जीवो के लिए जनन क्यो अनिवार्य है

Answers

Answered by gauravarya
71
अपने जीवन में सहायता के लिए जैसे एक पिता अपने पुत्र का जन्म बुढ़ापे के सहारे के लिए तथा एक प्राकृतिक साइकिल को बरकरार रहने के लिए नहीं तो किसी एक चीज की बढ़ोतरी होने पर सारा प्राकृतिक सिस्टम गड़बड़ हो जाएगा
Answered by usp488
144
जीवों में जनन करने का गुण पाया जाता है, संतान उत्पत्ति की छमता पायी जाती है। यह इसलिए आवश्यक है ताकि जीवो की प्रजाति नष्ट न हो यदि जीवधारी जनन नही करेंगे तो एक एक कर जीवो की प्रजातियाँ विलुप्त होती जाएगी और एक समय ऐसा आएगा कि पृथ्वी पर कोई जीवधारी शेष नही बचेगा।अपने वंश को आगे बढ़ने के लिए जीवो की उत्पत्ति अत्यंत आवश्यक है।
I HOPE MY ANSWER WILL HELP YOU.
THANKS AND HAVE A NICE DAY.
Similar questions