जैविक में प्रत्यय और मूल शब्द क्या है
Answers
जैविक शब्द में मूल शब्द है जैव तथा प्रत्यय है इक।
- प्रत्यय वे शब्द होते है जो किसी शब्द के अंत मै जुड़कर नए शब्द का निर्माण करते है।
- नया शब्द मूल शब्द से अलग अर्थ का होता है।
- " इत " , इक, ई आदि प्रत्यय के रूप में प्रयुक्त किए जाते है।
- प्रत्यय के उदाहरण :
- सामाजिक शब्द में मूल शब्द है समाज तथा प्रत्यय है " इक"
- अज्ञानी शब्द मे मूल शब्द है अज्ञान तथा प्रत्यय है " ई" ।
- इसी प्रकार धार्मिक शब्द में मूल शब्द है धर्म तथा प्रत्यय है इक।
- गरीबी शब्द में मूल शब्द है गरीब तथा प्रत्यय है ई।
- बलवान शब्द में मूल शब्द है बल तथा प्रत्यय है वान।
- दुश्मनी शब्द में मूल शब्द है दुश्मन तथा प्रत्यय है ई।
#SPJ3
और जानें
https://brainly.in/question/14270165
https://brainly.in/question/529399
जैविक में प्रत्यय और मूल शब्द क्या है :
इसका सही जवाब है :
जैविक: जैव(मूल शब्द) + इक(प्रत्यय)
व्याख्या :
प्रत्यय शब्द के अंत में जुड़कर लगाया जाता है | शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को दर्शाता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है। प्रत्यय शब्द का जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत लगकर वह नया शब्द बनाते है |
इक प्रत्यय से शब्द
लौकिक
धार्मिक
वार्षिक
ऐतिहासिक
पाक्षिक
मासिक
नाविक
साहसिक
स्वाभाविक
दैविक
मानसिक
वैज्ञानिक
दार्शिनिक
सांसारिक
प्रायोगिक
आधिकारिक
वैचारिक
#SPJ3
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ और जाने :
https://brainly.in/question/4814896
"इक' प्रत्यय लगाकर शब्दों का निर्माण कीजिए −
सप्ताह - साप्ताहिक
साहित्य - ..............
https://brainly.in/question/15154822
जहरीला में कौन सा प्रत्यय है?