जीव के वर्गीकरण तथा पहचान में कुंजी किस प्रकार सहायक है?
Answers
Answered by
123
कुंजी- वह विधि जो वैज्ञानिकों द्वारा जीवों की पहचान करने में उपयोग की जाती है। जीवो हेतु कुंजी उनके लक्षणों के आधार पर बनायीं जाती है, जो 2 विपरीत लक्षणों पर आधारित होते है। अतः एक लक्षण उपस्थित होता है व दूसरा अनुपस्थित।अलग-अलग स्तरों हेतु अलग-अलग कुंजी होती है।अतः गण, वंश, व जाति हेतु भिन्न-भिन्न कुंजियाँ होती है।
Similar questions