Biology, asked by pragyajyoti96, 2 months ago

जीवों में पदार्थों के परिवहन की क्या आवश्यकता है?
please give me answer in hindi​

Answers

Answered by anjuv8519
0

Explanation:

जीवों में उपयोगी पदार्थों का उनके मूल स्रोतों से शरीर के प्रत्येक कोशिका तक पहुँचाने तथा अनुपयोगी या हानिकारक पदार्थों को कोशिकाओं से निकालकर गंतव्य स्थान तक पहुँचाने की क्रिया को पदार्थों का परिवहन कहते हैंI पदार्थों के परिवहन में कोशिका में मौजूद कोशिका झिल्ली मुख्य भूमिका निभाती हैI यह कार्य विसरण एवं परासरण क्रियाओं द्वारा संपन्न होता हैI जीवों में गैसों का आदान-प्रदान विसरण द्वारा होता है जबकि पौधे अपने मूल रोम से जल का अवशोषण परासरण द्वारा करते हैंI अतः जीवों में पदार्थों के परिवहन की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता हैI

Similar questions