ज्वार-भाटा को उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) जी. वी. एयरी
(B) डेविस
(C) लाप्लास
(D) विलियम वेवेल
Answers
(D) विलियम वेवेल is your answer
Answer:विलियम वेवेल
Explanation:वेवेल ने न्यूटन के सिद्धांत के कमी को दूर करते हुए पृथ्वी को स्थल व जल से निर्मित असमांगी सतह मानकर प्रगामी तरंग सिद्धांत के द्वारा ज्वार भाटा की उत्पत्ति को स्पष्ट किया।इनके अनुसार दक्षिणी महासागर में जहां स्थल खंडों का अभाव है वहां चंद्रमा के आकर्षण बल के कारण एक ही समय 180° देशांतरीय दूरी पर स्थित दो स्थानों पर प्रभावित अंग के रूप में ज्वार की उत्पत्ति होती है। जिसे उन्होंने प्राथमिक तरंग का नाम दिया। इस तरंग के श्रृंग को ज्वार तथा गर्त को भाटा कहा। इनके अनुसार प्राथमिक तरंग पूर्व से पश्चिम की ओर गति करते हुए उत्तर की ओर अग्रसर होते हैं। जब उनके मार्ग में स्थानीय बाधाएं आती है तब यह तरंग द्वितीय तरंग में परिवर्तित हो जाते हैं। दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर ज्वारी तरंग की तीव्रता में कमी आती है, लेकिन एक ही देशांतर के सभी अक्षांशों पर ज्वार आने का समय एक समान नहीं होता है।