'जीवन अनमोल है' इस बात को ध्यान में रखते हुए बताइए कि अपनी भीषण समस्या का समाधान ।
करने के लिए आप क्या करेंगे?
Answers
Answered by
6
Explanation:
मनुष्य को जीवन भगवान के द्वारा दिया गया उपहार है| हमें अपने जीवन को ख़ुशी से व्यतीत करना चाहिए , जीवन एक बार मिलता इसे हमें व्यर्थ नहीं करना चाहिए |हमारे जीवन में कोई भी भीषण समस्या आ जाए तो हमें डरना नहीं चाहिए और न ही हिम्मत नहीं हारनी चाहिए| हमारे जीवन में कोई भी समस्या आए उसका समाधान हमेशा निकल आता है बस हमें हिम्मत से दिमाग से काम करना चाहिए | हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए | यह प्रकृति का नियम है रात के बाद सुबह होती है उसी प्रकार हर दुःख के बाद सुख आता है|
समस्या का समाधान करने के लिए मैं कोशिश करती रहूँगी जब तक कोई हल नहीं मिल जाता | मैं थक और डर कर हार नहीं मानूंगी | हर समस्या का समाधान होता है | इसलिए हमें हिम्मत और सकारात्मक सच के साथ आगे बढ़ना चाहिए |
plzz mark as brainliest
Similar questions