Hindi, asked by anvi123hpr, 1 year ago

‘जीवन अनमोल है सुख - दुःख इसके साथी है इसका एक - एक पल ख़ुशी से भर दे ।’
इस भाव को व्यक्त करते हुए स्वचरित कविता लिखिए ।

Answers

Answered by mchatterjee
147
दो दिन के जीवन में,
सबको साथ लेकर चलना है।
कुछ सुख भोग करने है कुछ आनंद पर्याप्त करना है।

दुख को झेलते हुए जीवन में आगे बढ़ना है
सुख और दुःख ईश्वर का पैगाम है।
जो सारे की तरह साथ रहते हैं।

सुख हमें शांति देता है और दुःख जीवन की कठिनाईयों
को झेलने में मदद करता है।
Similar questions