Science, asked by Rahulgenius6297, 1 year ago

जीवन बीमा क्या है? इसके कितने प्रकार का है?

Answers

Answered by NEERAJP4132
0

Answer:

What is Life Insurance (जीवन बीमा)

जीवन बीमा (Life insurance) एक लिखित करार है जो किसी व्यक्ति (बीमाधारी) एवं बीमाप्रदाता के बीच में किया जाता है। इस करार में बीमाप्रदाता, बीमाधारी की मृत्यु या कोई दुर्घटना होने पर उसे कोई पूर्वस्वीकृत राशि देने का वादा करता है। इस वादे के बदले में बीमाधारी व्यक्ति को एक निर्धारित राशि किसी निर्धारित समयान्तराल पर किसी निर्धारित अवधि तक देते रहने के लिये सहमत होता है।

जीवन बीमा में पॉलिसी का भुगतान निश्चित है तथा बीमित घटना का घटित होना भी निशित है किन्तु इसके घटित होने का समय निश्चित नहीं है। इसलिए जीवन बीमा को 'जीवन आश्वासन' कहते हैं। जीवन बीमा की विषयवस्तु मनुष्य है।

भारत में पालसी धारक के हितों कि रक्षा करने हेतु,एवं बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करने हेतु बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority / IRDA) का संगठन किया गया है।

Types of जीवन बीमा(Life Insurance)

आवधिक बीमा पॉलिसी

आजीवन बीमा पॉलिसी

सामान्य आजीवन बीमा पॉलिसी

सीमित भुगतान आजीवन बीमा पॉलिसी

एकमुस्त प्रिमियम आजीवन बीमा पॉलिसी

बन्दोबस्ती जीवन बीमा पॉलिसी

स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ

संयुक्त बीमा पॉलिसी

समूह जीवन बीमा पॉलिसी

लाभ सहित एवं लाभ रहित जीवन बीमा पॉलिसी

दोहरी दुर्घटना बीमा पॉलिसी

Explain by n.p.industrypvt.ltd.

Thanks,

Similar questions