Hindi, asked by urvashirx, 6 months ago

जीवन बीमा तथा अग्नि बीमा में अंतर समझाइए​. ​

Answers

Answered by shishir303
0

जीवन बीमा और अग्नि बीमा में अंतर इस प्रकार हैं...

  • जीवन बीमा एक दीर्घकालीन अनुबंध होता है, जो कई सालों तक चलता है। जबकि अग्नि बीमा एक अल्पकालिक अनुबंध होता है, जो निश्चित अवधि के बाद पुनः नवीनीकरण कराना पड़ता है।
  • जीवन बीमा का कोई निश्चित मूल्य नहीं होता, यह किसी व्यक्ति द्वारा चुकाये प्रीमियम आधार पर किसी भी मूल्य तक किया जा सकता है। जबकि अग्नि बीमा का एक निश्चित मूल्य होता है और यह विषय-वस्तु यानि संपत्ति के मूल्य से अधिक नहीं हो सकता।
  • जीवन बीमा व्यक्ति के आजीवन जीवन को कवर करने के लिए किया जाता है, जोकि एक बचत निवेश भी है। जबकि अग्नि बीमा आग से संपत्ति को हुए नुकसान के जोखिम को कवर करने के लिए किया जाता है।  
  • जीवन बीमा में बचत का घटक मौजूद होता है, ये बचत निवेश के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है, जबकि अग्नि बीमा में बचत का कोई घटक नहीं होता, ये केवल जोखिम का कवत है।  
  • जीवन बीमा क्षतिपूर्ति का अनुबंध नहीं है, जबकि अग्नि बीमा क्षतिपूर्ति का अनुबंध होता है।  
  • जीवन बीमा में परिसंपत्ति का मूल्यांकन नही किया जाता, ये व्यक्ति की इच्छा और सामर्थ्यानुसार कितना भी हो सकता है, जबकि अग्नि सीमा नें परिसंपत्ति का मूल्यांकन किया जाता है, और उसी के मूल्यानुसार बीमा किया जाता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼  

Similar questions