Hindi, asked by naveeyarocks1607, 9 months ago

जीवन-भक्ति कब कम हो जाती है

Answers

Answered by dcharan1150
0

जीवन-भक्ति कब कम हो जाती हैं ?

Explanation:

जीवन को अगर सार्थक बनाना है तो प्रभु की भक्ति ही एक ही मार्ग हैं। इसलिए प्राचीन ग्रंथों में भक्ति मार्ग को एक सच्चा मार्ग कहा गया हैं, जिस पर चलने के लिए मन व आत्मा साफ और दृढ़ निश्चई होना चाहिए। इसके अलावा यह मार्ग कोई साधारण मार्ग भी नहीं हैं।

परंतु आजकल देखा जा रहा हैं की, कुछ लोग इस पर चलने के लिए तो आतुर रहते हैं हैं पर उनका मन व आत्मा संपूर्ण रुप से साफ नहीं रहता हैं। उनके मन से मोह अभी नहीं बाहर आयी होती हैं। इसलिए कुछ समय तक भक्ति के मार्ग पर चलने के बाद उन्हें यह काफी कठिन लागने-लगता हैं और इसी अवस्था में जीवन-भक्ति की कमी नजर आती हैं।

Similar questions