Hindi, asked by leonamirani9, 10 months ago

जीवन भक्ति कब कम हो जाती है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

जीवन भक्ति कब कम हो जाती है?​

जीवन भक्ति तब कम हो जाती है जब जीवन में ज्ञान की आंधी चलती है। ज्ञान की आंधी चलने से मनुष्य के जीवन के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। उसके मन के सारे भ्रम दूर हो जाते हैं, उसे जीवन का असली यथार्थ समझ में आने लगता है। वह माया मोह स्वार्थ, लालच, अज्ञानता आदि विकारों से दूर हो जाता है। उसके मन में भक्ति भाव की प्रबलता हो जाती है। उसके जीवन में आनंद आ जाता है, जिससे जीवन भक्ति कम हो जाती है और प्रभु भक्ति बढ़ जाती है।

Similar questions