Science, asked by akshitsharma1337, 1 year ago

जीवन के अनुरक्षण के लिए आप किन प्रक्रमों को आवश्यक मानेंगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
40

उत्तर :  

पोषण , श्वसन, परिवहन और उत्सर्जन प्रक्रम जीवन के अनुरक्षण के लिए आवश्यक है।

पोषण : पोषक पदार्थों को ग्रहण करके उनको शरीर की प्रत्येक कोशिका तक पहुंचाने की संपूर्ण क्रिया को पोषण कहते हैं।

श्वसन : जीवों में होने वाली वह जैव रसायनिक क्रिया जिसमें जटिल कार्बनिक भोज्य पदार्थों का ऑक्सीकरण होता है जिसके फलस्वरूप कार्बन डाई ऑक्साइड तथा जल बनते हैं और ऊर्जा मुक्त होती है।  

परिवहन : मानव शरीर में पचा हुआ भोजन ,ऑक्सीजन ,हार्मोन और उत्सर्जनीय अपशिष्ट पदार्थ का प्रयोग किया जाता है। मनुष्य में संवहन का माध्यम रक्त और लसीका है।

उत्सर्जन : हानिकारक अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहते है।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by soniasandhu50123
0

Explanation:

पोषण, श्वसन ,परिवहन, उत्सर्जन ,विधि तथा विकास, जनन, गति ,अनुकूलन ,उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया |

Similar questions