जीवन का चिरंतन सत्य क्या है ?
______
a)अतीत
b)गति
c)बंधन
Answers
Answer:
जीवन का सबसे बड़ा सत्य है कि वह मृत्यु की ओर चलता है। सभी को लगता है कि वह अपने जीवन में आगे जा रहे हैं परन्तु सत्य ये है कि जन्म के बाद जीवन पीछे जाता रहता है। उम्र बढ़ती है पर जीवन घटता है।
जैसे मान लेते हैं किसी जीव का इस संसार मे जन्म हुआ जिसका अनुमानित जीवन 100 वर्ष का है। तो उसके जन्म के बाद प्रति क्षण उसका जीवन कम होता रहेगा और जब उसका समय पूर्ण हो जाएगा तो जीवन समाप्त हो जाएगा । जीवन की शुरुआत को जन्म और अंत को मृत्यु कहते हैं।
जीवन का दूसरा सत्य यह है कि यह न तो भविष्य में होता है और न ही अतीत में होता है यह सिर्फ वर्तमान ( आज अभी इसी वक्त में ) होता है । परन्तु अधिकतर लोग या तो भविष्य में जीते हैं या तो अपने अतीत में जीते है जबकि रहते वर्तमान में ही हैं फिर भी इसे अनदेखा ही किया जाता है।
Answer:
opt) c is the right answer
Explanation:
hope it helps you!