Hindi, asked by shantidevi43255, 1 day ago

जीवन कौशल (Life Skills)
नारियल परोपकार की भावना, पवित्रता और उजले चरित्र का प्रतीक है। इन गुणों को अपना कर हमारा जीवन श्रेष्ठ बन सकता है। ​

Answers

Answered by melasweertheart
1

Explanation:

अपने जीवन को और सरल एवं सहज बनाना ही जीवन कौशल है।

अपने जीवन को और सरल एवं सहज बनाना ही जीवन कौशल है।अनुकूली तथा सकारात्मक व्यवहार की वे योग्यताएँ हैं जो व्यक्तियों को दैनिक जीवन की माँगों और चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सक्षम बनाती हैं।ये जीवन कौशल सीखे जा सकते हैं तथा उनमें सुधार भी किया जा सकता है। आग्रहिता , समय प्रबंधन , सात्विक चिंतन , संबंधों में सुधार, स्वयं की देखभाल के साथ-साथ ऐसी असहायक आदतों, जैसे - पूर्णतावादी होना, विलंबन या टालना इत्यादि से मुक्ति, कुछ ऐसे जीवन कौशल हैं

, जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।जीवन को सफल बनाने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बातें इस प्रकार से हैं

-1.तन मन को स्वस्थ बनाए रखना।

2.आलस मुक्त जीवन।

3.अच्छी अच्छी बातें सीखना।

4.स्व-कर्त्तव्य पालन करना।

5.नित नूतन ज्ञान एवं मनोभाव से कार्य करना।

Answered by HEARTLESSBANDI
0

Explanation:

छात्रों को जीवन मे विभिन्न प्रकार की कुशलतओ से दक्ष करने के लायक जीवन कौशल की शिक्षा प्रदान की जाती । यह टॉपिक सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए हिंदीवानी आप सभी को आज जीवन कौशल क्या है ,इसके अंतर्गत आपको जीवन कौशल शिक्षा किसे कहते है, जीवन कौशल की अवधारणा व अर्थ, जीवन कौशल का महत्व, जीवन कौशल के प्रकार , जीवन कौशल की आवश्यकता , जीवन कौशल के उद्देश्य आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।

1.तन मन को स्वस्थ बनाए रखना।

2.आलस मुक्त जीवन।

3.अच्छी अच्छी बातें सीखना।

4.स्व-कर्त्तव्य पालन करना।

Similar questions