Hindi, asked by santoshkumarpartesan, 3 months ago

जीवन की उमंग से बच्चे वंचित क्यो हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
0

जीवन की उमंग से बच्चे वंचित क्यो हैं ?

​उत्तर : जीवन की उमंग से बच्चे वंचित इसलिए रह जाते है क्योंकि बहुत से बच्चों को बचपन खत्म हो जाता है | उन्हें बचपन में अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठानी पड़ती है | उन्हें अपना बचपन जीने का हक़ नहीं मिलता है | उन्हें बचपन में ही बड़ों की तरह काम करना पड़ता है | जिस समय बच्चों को स्कूल जाने की उम्र होती है , खेलने के दिन होते , उन दिनों में उन्हें मजबूरी में काम करना पड़ता है | इसी कारण जीवन में उमंग से बच्चे वंचित रह गया है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

'बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता के आधार पर बताइए कि यदि बच्चों के लिए  भोजन और पढ़ने-लिखने की सुविधाएँ नहीं है तो अन्य सुविधाओं का क्या औचित्य है?

brainly.in/question/36410678

Similar questions