Hindi, asked by krishnalokasri, 5 months ago

जीवन में भाषा और लिपि का अधिक
महत्व है। भाषा के महत्व पर कविता लिखिए।​

Answers

Answered by benfred
1

Answer:

ndnsjesuduhdhdufjriir

Answered by saathvikaponnekanti
1

Explanation:

I am writing on hindi language

Answer:

राष्ट्रभाषा है अपनी हिंदी

मातृभाषा इसे हम कहते हैं

करने को संरक्षण इसका

हम तन मन धन सब दे देंगे

करने को इसकी रक्षा हित

हम जान न्योछावर कर देंगे

है ये वतन हमारा हिंदी

हिंदुस्तान इसे हम कहते हैं

राष्ट्रभाषा है अपनी हिंदी

मातृभाषा इसे हम कहते हैं।

 

एक सूत्र में राष्ट्र को बांधे

ऐसा काम ये है करती

भिन्न भिन्न धर्म और जाति में

एकता का ये दम भरती

है हिंदुस्तान पे नाज हमें

हम प्यार बहुत इसे करते हैं

राष्ट्रभाषा है अपनी हिंदी

मातृभाषा इसे हम कहते हैं।

विविधता में है एकता

पाठ ये हमें पढ़ाती है

चारों दिशाओं की दूरी को

एक साथ ये मिलाती है,

इसी के कारण ही तो हम सब

एक साथ में रहते हैं

राष्ट्रभाषा है अपनी हिंदी

मातृभाषा इसे हम कहते हैं।

हिंदी भाषा ही तो हम

सबको पहचान दिलाती है

हर मानव के मन के

भावों को यह दर्शाती है,

जीवन आधार है हिंदी

हम बात इसी में करते हैं

राष्ट्रभाषा है अपनी हिंदी

मातृभाषा इसे हम कहते हैं।

आओ मिलकर लें ये शपथ

इस भाषा का मान बढ़ाएंगे

जिस भाषा ने हमको संपन्न किया

बस उसे ही प्रयोग में लाएंगे

सर्वश्रेष्ठ  है अपनी हिंदी

सम्मान इसे हम देते  हैं

राष्ट्रभाषा है अपनी हिंदी

मातृभाषा इसे हम कहते हैं।

Similar questions