Hindi, asked by harshitapkamble99, 6 months ago

जीवन में गुरु का महत्त्व
*
* गुरु का मनुष्य के जीवन में विशेष महत्त्व होता है।
माता-पिता हमारे प्रथम होते है। गुरु का दर्जा माता निबंध हिंदी ​

Answers

Answered by chahalrajwinder54894
1

Answer:

गुरु हमारे जीवन में वह महत्वपूर्ण चीज है जो हमें सब कुछ सिखाता है हमारे पहले गुरु हैं हमारे माता-पिता और हमारे दूसरे गुरु जो हमें शिक्षा देते हैं विद्यालय में जा जो भी हमें कोई चीज दिखाता है वह हमारा गुरु है गुरु को हमारे बारे में सब कुछ पता होता है और वह हमारी कमियों को हमें बताता है और हमें उसको सुधारने का तरीका भी सिखाता है और वह चाहता है कि हम अपनी जिंदगी में सफल हो सके और कुछ बन सके और इज्जत कमा सके हमें भी अपने गुरु की इज्जत करनी चाहिए गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और वह हमें यह बताता है कि यह जीवन कैसे चलता है और जीवन में क्या-क्या करना चाहिए और क्या क्या नहीं गलत काम को सुधारने के लिए वह हमें सब कुछ बताता है अगर हम गुरु के दिन करेंगे तो हमें भी गुरु की तरह इज्जत मिलेगी कई लोग तो गुरु की मदद नहीं लेते हैं जागुरु की इज्जत नहीं करते हैं वह आज तरक्की की राह पर नहीं है गुरु को सलाम

Similar questions