Hindi, asked by sanjeev99315, 3 months ago

जीवन मूल्य
"इस घटना का किसी के सामने जिक्र न करना।"
"लोगों को यदि इस घटना का पता लग गया तो वे किसी गरीब पर विश्वास न करेंगे।"
बाबा भारती के कथन सुनकर डाकू खड्गसिंह का भी मन बदल गया, क्यों?
क्या हमें भी बाबा भारती की तरह सब पर विश्वास करने वाला और सबकी मदद करने
वाला होना चाहिए? क्यों?
.​

Answers

Answered by amoli61
1

Answer:

बाबा भारती का कथन सुनकर डाकू खड़क सिंह का मन बदल गया क्योंकि वह इस कथन से बहुत प्रभावित हुए थे। वह प्रभावित हुआ क्योंकि क्योंकि उसे बाबा भारती के विचार अच्छे लगे। उन्होंने अपनी ठगी को बोलते हुए उससे कहा कि वह किसी दूसरे को ना बताएं वरना सब लोग गरीबों पर विश्वास करना छोड़ देंगे।

हां हमें भी बाबा भारती की तरह दूसरे पर विश्वास करना चाहिए। परंतु थोड़ी सतर्कता से। किसी भी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास दिखाना समझदारी नहीं है। परंतु इसका यह अर्थ नहीं है कि हमें किसी की सहायता नहीं करनी चाहिए। दूसरों की सहायता करने से हमें खुशी मिलती है अथवा संतोष होता है कि हमने आज कुछ अच्छा कार्य किया।

Please mark me as brainliest....

Similar questions