Hindi, asked by nixsantkumar47058, 5 hours ago

जीवन मूल्यों पर माता पिता के साथ बातचीत करते हुए संवाद लेखन करें​

Answers

Answered by bhatiamona
32

जीवन मूल्यों पर माता पिता के साथ बातचीत करते हुए संवाद लेखन करें​ :

माता- पुत्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ जीवन मूल्यों के बारे में पता होना चाहिए |

पिता - सही कहा , जीवन में मूल्य बहुत महत्व रखते है |

पुत्र - आप दोनों मुझे जीवन के मूल्यों के बारे में समझाओ ?

माता- ठीक है , हम समझाते है |

पिता - जीवन मूल्य होते है , हमारे कर्तव्य है , हमारे संस्कार , हमारे उसूल होते है |

पुत्र - पिता जी , मैं भी सबकी बात मानता हूँ , बड़ों और छोटों से अच्छे बात करता हूँ |

माता- जीवन मूल्य शिक्षा के माध्यम से हम व्यक्ति समाज में सकारात्मक मूल्यों के क्षमताओं और अन्य प्रकार के व्यवहार को विकसित करता है जिसमें वह रहता है '।

पिता - जीवन में सबका सम्मान करना चाहिए , सब मदद करनी चाहिए , सब के साथ मिट्ठी वाणी का प्रयोग करना चाहिए |

पुत्र - जीवन मूल्य हमें बहुत कुछ सिखाती है |

माता- सही कहा पुत्र , जीवन मूल्य की बारे पता होना चाहिए और अच्छे काम करने चाहिए |

पिता - मूल्य शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अधिक नैतिक और लोकतांत्रिक समाज बनाना है।

पुत्र - मूल्य शिक्षा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से छात्र को मदद करती है।

माता- तुम्हें हमेशा यह सिख हमेशा याद रखना चाहिए |

Answered by aaravjain560
3

Answer:

जीवन मूल्यों पर माता पिता के साथ बातचीत करते हुए संवाद लेखन करें

Similar questions