Science, asked by khushigarg4223, 1 year ago

जीवन मूल्य शिक्षा का क्या अर्थ है ?

Answers

Answered by jagannathaprasada
0

Answer:

i to your elder scrolls to the same

Answered by bhatiamona
1

जीवन मूल्य शिक्षा से तात्पर्य सृष्टि में रहने वाले प्रत्येक प्राणी ना केवल मनुष्य बल्कि प्रत्येक प्राणी के प्रति सद्भाव की भावना रखना और सबके लिए परमार्थ की कामना पढ़ना ही जीवन मूल शिक्षा के अंतर्गत आता है।

Explanation:

जीवन मूल्य शिक्षा से तात्पर्य संसार के प्रत्येक प्राणी के प्रति सद्भावना की भावना रखना और सदैव दूसरों के लिए परमार्थ और भलाई की कामना करना होता है। जो व्यक्ति जीवन मूल्य शिक्षा प्राप्त कर लेता है वह मानव से देवत्व धारण करने की सामर्थ्य रखता है।

मानव के जीवन में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त जीवन मूल्य शिक्षा भी अति आवश्यक है। जीवन मूल्य शिक्षा से शिक्षार्थी के मन प्रकृति के प्रति प्रेम और प्राणी मात्र के लिए दया की भावना विकसित होती है। इसके लिए जीवन मूल्य शिक्षा की दृष्टि जीवन के लिये एक जरूरी और उत्तम शिक्षा है।

संबंधित प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक पर जायें...

आई. ए. एस. अधिकारी ने किसे शिक्षित बताया ?

https://brainly.in/question/12920543

Similar questions