जीवन मूल्य शिक्षा का क्या अर्थ है ?
Answers
Answer:
i to your elder scrolls to the same
जीवन मूल्य शिक्षा से तात्पर्य सृष्टि में रहने वाले प्रत्येक प्राणी ना केवल मनुष्य बल्कि प्रत्येक प्राणी के प्रति सद्भाव की भावना रखना और सबके लिए परमार्थ की कामना पढ़ना ही जीवन मूल शिक्षा के अंतर्गत आता है।
Explanation:
जीवन मूल्य शिक्षा से तात्पर्य संसार के प्रत्येक प्राणी के प्रति सद्भावना की भावना रखना और सदैव दूसरों के लिए परमार्थ और भलाई की कामना करना होता है। जो व्यक्ति जीवन मूल्य शिक्षा प्राप्त कर लेता है वह मानव से देवत्व धारण करने की सामर्थ्य रखता है।
मानव के जीवन में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त जीवन मूल्य शिक्षा भी अति आवश्यक है। जीवन मूल्य शिक्षा से शिक्षार्थी के मन प्रकृति के प्रति प्रेम और प्राणी मात्र के लिए दया की भावना विकसित होती है। इसके लिए जीवन मूल्य शिक्षा की दृष्टि जीवन के लिये एक जरूरी और उत्तम शिक्षा है।
संबंधित प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक पर जायें...
आई. ए. एस. अधिकारी ने किसे शिक्षित बताया ?
https://brainly.in/question/12920543