Science, asked by solu4861, 1 year ago

आई. ए. एस. अधिकारी ने किसे शिक्षित बताया ?

Answers

Answered by jagannathaprasada
0

Answer:

i management fraudulently Anna am Jordyn items origin

Answered by bhatiamona
0

आईएएस अधिकारी ने अनपढ़ बालक को शिक्षित बताया था।

Explanation:

यह प्रश्न ‘जीवन मूल्य शिक्षा’ पाठ से संबंधित है। इसमें आईएएस अधिकारी ने अनपढ़ बालक को शिक्षित बताया था। क्योंकि भले ही वह बालक को किताबी रूप से अनपढ़ था, लेकिन उसे जीवन मूल्य शिक्षा का पूरा ज्ञान था। जीवन मूल्य शिक्षा से तात्पर्य संसार के प्रत्येक प्राणी के प्रति सद्भावना की भावना रखना और सदैव दूसरों के लिए परमार्थ और भलाई की कामना करना होता है। जो व्यक्ति जीवन मूल्य शिक्षा प्राप्त कर लेता है वह मानव से देवत्व धारण करने की सामर्थ्य रखता है।

मानव के जीवन में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त जीवन मूल्य शिक्षा भी अति आवश्यक है। उस अनपढ़ बालक क किताबी ज्ञान नहीं था, लेकिन जीवन के प्रति गहरी समझ थी। समस्त उसके मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और प्राणी मात्र के लिए दया की भावना थी। इसके लिए जीवन मूल्य शिक्षा की दृष्टि से शिक्षित था। इसलिए आईएएस अधिकारी ने उसे शिक्षित बताया।

Similar questions