जीवन में मित्रों की अधिकता कब होती है?
Answers
Answered by
0
जीवन में मित्रों की अधिकता तब बढ़ती है जब जीवन में बहुत धन-दौलत, मान-सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ जाता है।
जीवन में सच्चे मित्र का होना आवश्यक है। एक सच्चा मित्र जीवन को जीने योग्य बनाता है। एक सच्चा मित्र वह नहीं होता जो सिर्फ सुख के समय साथ रहे। एक सच्चा मित्र तो वह होता है जो हमारे दुख में भी हमारे साथ खड़ा रहे। जिस प्रकार से खाने में नमक ना होने पर खाना बेस्वाद लगता है उसी प्रकार जीवन में मित्रों में ना होने पर जीवन बेस्वाद लगता है। सच्चे मित्र ही जीवन में आगे बढ़ने का जज्बा देते हैं। एक सच्चा मित्र मुसीबत की घड़ी में कभी साथ नहीं छोड़ता।
For more questions
brainly.in/question/14002047
brainly.in/question/10312314
#SPJ1
Similar questions