जीवन में सफाई का महत्व समझाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए इन हिंदी इन शॉर्ट
Answers
जीवन में सफाई का महत्व समझाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |
न्यू शिमला सेक्टर-2 ,
वर्मा निवास ,
शिमला -171001 |
हेलो रोहित ,
हेल्लो रोहित , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे | मैं भी अपने स्थान में सुरक्षित हूँ | जब से कोरोना महामारी आई है , तब से हम सबका जीवन बदल गया है | आज मैं तुम्हें जीवन में सफाई का महत्व समझाना चाहता हूँ | हमारे जीवन में सफाई का बहुत महत्व है | हमें अपने जीवन में चारों तरफ़ सफाई रखनी चाहिए | यदि हम साफ-सुथरे रहेंगे , हमें कोई बीमारी नहीं लगेगी | अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखने के लिए हमें अपने जीवन में सफाई रखनी चाहिए | हमें चारों तरफ़ सफाई रखनी चाहिए और पौधे पर पेड़ लगाने चाहिए ताकी हरियाली ज्यादा हो हम ताजी हवा और साँस ले सके |
मैं रोज घर में सबको समझाता भी हूँ कि हमें हमेशा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। स्वच्छ तन होगा, स्वच्छ वातावरण होगा, तो स्वच्छ मन होगा। आशा करता हूँ कि तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे और सफाई के महत्व को समझोगे |
तुम्हारा दोस्त ,
मोहित |
खैर, मैंने यह पत्र आपको स्वच्छता के महत्व और स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताने के लिए लिखा था। व्यक्तिगत स्वच्छता का अर्थ है लोगों को स्वच्छ रखना अर्थात नियमित रूप से ब्रश करना, साफ कपड़े पहनना और नियमित रूप से स्नान करना। एक पूरे देश में, इसका मतलब पूरे देश को साफ रखना है।