Social Sciences, asked by bheemannakaradi2072, 1 year ago

ज्यामिति का जनक ' किसे कहते हैं ?
A.पाइथागोरस
B.अरस्तू
C.केप्लर
D.यूक्लिड़

Answers

Answered by rizwan35
9
D is the right answer
Answered by shishir303
6

सही उत्तर है, विकल्प...

(D) यूक्लिड

Explanation:

यूक्लिड जिनका जन्म 350 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था, को ज्यामिति का जनक कहा जाता है ।उन्होंने ज्यामिति के सिद्धांतों पर आधारित गणित के क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक एलिमेंट्स (Elements) की रचना की थी। इस पुस्तक में उन्होंने ज्यामिति के कई महत्वपूर्ण सिद्धांतों का गहन रूप से विवेचन किया है। यह पुस्तक 13 भागों में लिखी गई थी। इस पुस्तक के स्तर की पुस्तक आज भी कोई नहीं लिख पाया है। इस पुस्तक में दिए गए ज्यामिति के सिद्धांत आज भी 2000 वर्ष बाद भी प्रासंगिक हैं और ज्यामिती में आज भी गणित की प्रमेय को सिद्ध करने में काम आते हैं।

Similar questions