Hindi, asked by rahuljaat3266, 5 hours ago

जायसी के वियोग वर्णन की विशेषता बताइए​

Answers

Answered by aroranishant799
0

Answer:

जायसी की कृति पद्मावत के वर्णन में गम्भीरता है। उनकी अतिशयोक्ति से बात का जादू नहीं लगता, यह शब्द हृदय की अत्यंत तीव्र पीड़ा का प्रतीक प्रतीत होता है। इनके अंतर्गत जिन पदार्थों का उल्लेख किया गया है वे वे हैं जो हृदय को गर्मी देते हैं।

Explanation:

जायसी के वियोग में नागमती का वियोग बताया गया है। जब नागमती का पति चित्तौड़ का किला छोड़कर बाहर चला गया और कई बार जाने के बाद भी वह नहीं आया। तो नागमती को अपने पति के अलग होने का दुख होने लगा, नागमती को लगने लगा कि उनके कई पति दूसरी महिलाओं के प्यार में न पड़ें, और कहीं भी उन्हें प्यार करना बंद न करें, नागमती हमेशा चित्तौड़ में बैठी और अपने पति का इंतजार करती रहीं। जायसी के वियोग में कवि ने नागमती के पति के प्रति प्रेम के बारे में बताया है। कवयित्री ने बताया है कि नागमती अपने पति से कितना प्यार करती है और उसके बिना कितनी दुखी है।

#SPJ3

Similar questions