Hindi, asked by hulassingh822, 7 months ago

जब अपने घर वालों से छुपकर कोई काम किया तो ऐसे में तुम्हारे मन में क्या क्या सवाल उठे होंगे​

Answers

Answered by bhatiamona
0

जब अपने घर वालों से छुपकर कोई काम किया तो ऐसे में तुम्हारे मन में क्या क्या सवाल उठे होंगे​ :

घरवालों से छुपकर काम करने के बाद में अजीब-अजीब से ख्याल आते है | डर लगता है कि घर में पता चला गया तो मार पड़ेगी या डांटा पड़ेगी | यह सब चलता ही रहता है | मन में अजीब सा डर लगा रहता है | छुपकर काम करने में मजा बड़ा आता है पर बाद में डर बहुत लगता है | छुपकर काम करने में झूठ होता है , और झूठ पकड़े जाने में सजा मिलती है |

Similar questions