Hindi, asked by sanjithkumar3443, 1 year ago

जब बिलवासी अपनी पत्नी के गले से चाबी निकाल रहे थे, तभी उनकी पत्नी जाग जाती?

Answers

Answered by nikitasingh79
48
जिस समय पंडित बिलवासी मिश्र अपनी पत्नी के गले से चाबी निकाल रहे थे तभी उनकी पत्नी जाग जाती तो वे हमेशा के लिए उसकी नजरों में अपना सम्मान खो बैठते। रह रह कर घर में इसी बात को लेकर झगड़ा होता। पंडित जी अपनी गलती के कारण सिर झुकाए सबको सुनते रहते । पत्नी द्वारा दिए जाने वाले दाने कांटे के समान चुभते हुए महसूस करते। कुल मिलाकर पंडित बिलवासी मिश्र की दशा उस मछली जैसी हो जाती जो पानी के बिना तड़पती एवं छटपटाती रहती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
8

Answer:

गले से चाबी निकालते समय यदि बिलवासी जी की पत्नी जग जाती तो चोरी जैसा घिनौना काम करने पर उन्हें अपनी पत्नी के समक्ष शर्मिंदा होना पड़ता।

Similar questions