History, asked by asadji0786, 9 months ago

जब बापू का सान्निध्य मिला,
तब कहो, कहाँ वह रहते थे ?​

Answers

Answered by shishir303
7

ये सवाल अधूरा है, पूरा सवाल इस प्रकार होगा...

भूदान अग्रणी नायक को ,

भारतवासी क्या कहते थे ?

जब बापू का सान्निध्य मिला,

तब कहो, कहाँ वह रहते थे ?​

उत्तर :

भूदान के अग्रणी नायक को संत विनोबा कहते थे।

जब बापू का सानिध्य मिला काशी में वे रहते थे।।

Explanation:

संत विनोबा भावे जिन का पूरा नाम विनायक नरहरि भावे था, वह एक गांधीवादी विचारधारा के संत थे और वह उन्हें महात्मा गांधी का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी माना जाता है। संत विनोबा भावे की विचारधारा और कार्यशैली बिल्कुल गांधी जी की पद्चिन्हों पर चलने वाली थी।

संत विनोबा भावे का जन्म 11 सितंबर 1895 ईस्वी में महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के एक गागोदा नामक गांव में हुआ था। विनोबा भावे ने 1951 में भूदान आंदोलन चलाया था।

विनोबा भावे की बापू गांधी जी से प्रथम भेंट 7 जून 1916 को हुई थी। उसके बाद से वह गांधी जी के परम शिष्य बन कर रह गए और फिर उन्होंने जिंदगी भर गांधीजी की विचारधारा का पालन किया।

Answered by Sushilkumarji919
0

Answer:

tab vah

kashi me rahte the

Similar questions
Math, 9 months ago