Hindi, asked by trsanand8409, 8 months ago

जब बापू का सान्निध्य मिला,तब कहो, कहाँ वह रहते थे ?​

Answers

Answered by sardarg41
0

भूदान अग्रिणी नायक को भारतवासी विनोबा भावे के नाम से जानते हैं। बापूजी से यह काशी में मिले थे। जब बापू का सान्निध्य मिला, तब वह वाराणसी काशी में रहते थे। विनोबा भावे को भूदान अग्रणी नायक कहा जाता है।

Explanation:

विनोबा भावे भारत के भूदान आंदोलन में अपने महत्वपूर्ण योगदान के कारण जाने जाते हैं । इन्होंने बड़ौदा से स्नातक की थी और इसके बाद वैराग्य धारण करने के लिए घर छोड़ दिया था और काशी चले गए थे । काशी में ही इनको महात्मा गांधी जी मिले थे और उनसे प्रभावित होकर ये उनके शिष्य बन गए थे । यह बहुत विद्वान और सच्चे देशभक्त थे।

Similar questions