Chemistry, asked by Warhero2146, 11 months ago

जब एक ठोस को गरम किया जाता है तो किस प्रकार का दोष उत्पन्न हो सकता है? इससे कौन से भौतिक गुण प्रभावित होते हैं और किस प्रकार?

Answers

Answered by ashwanikumargupta223
1

Answer:

रिक्तिका दोष; गर्म करने पर ठोस के कुछ परमाणु अथवा आयन जालक स्थल को पूर्णतः छोड़ देते। हैं। परमाणुओं अथवा आयनों के क्रिस्टल को पूर्णतः छोड़ने के कारण पदार्थ का घनत्व कम हो जाता hai

Plzzzzzzzzzz mark brainlist

Answered by shishir303
0

जब एक ठोस को गर्म किया जाता है, तो उसको गर्म करने पर इसमें रिक्तिका दोष उत्पन्न हो सकता है। एक ठोस को गर्म करने पर ठोस के कुछ परमाणु या आयन जालक स्थल को पूरी तरह से छोड़ देते हैं। इससे इन परमाणुओं अथवा आयनों के क्रिस्टल को पूरी तरह छोड़ने के कारण पदार्थ का कुल घनत्व कम हो जाता है। इस दोष को रिक्तिका दोष कहते हैं।

यानी जब कुछ जालक स्थल रिक्त को हो तब कहा जाता है कि क्रिस्टल ठोस में रिक्तिका दोष है। यह दोष किसी भी ठोस के बिंदु दोषों के प्रकारों में से एक प्रकार होता है

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

निम्नलिखित में से किस जालक में उच्चतम संकुलन क्षमता है?  

(i) सरल घनीय, (ii) अंत: केंद्रित घन और (iii) षट्कोणीय निविड़ संकुलित जालक  

https://brainly.in/question/15470122

एक तत्व का मोलर द्रव्यमान   है, यह 405 pm लंबाई की भुजा वाली घनीय एकक कोष्ठिका बनाता है। यदि उसका घनत्व   है तो घनीय एकक कोष्ठिका की प्रकृति क्या है?

https://brainly.in/question/15470102

Similar questions