Hindi, asked by gurpreetkaur8413, 6 months ago

जब हम 4 रनों से पिछड़ रहे थे अनुच्छेद​

Answers

Answered by bhatiamona
27

जब हम 4 रनों से पिछड़ रहे थे अनुच्छेद​

मुझे आज भी वह दिन याद है जब हमारी टीम क्रिकेट मैच में 4 रनों से पिछड़ रहे थे| दोनों टीमों की को पता नहीं था क्या होने वाला है| कौन सी टीम जीतेगी| हमारी टीम से बहुत मेहनत की थी| हम सब ने उस समय हार मान ली थी| जैसे-जैसे समय बीत रहा था| बोले आ रही थी थी और रन नहीं बना पा रहे थे| मैदान में दोनों खिलाड़ी बहुत तनाव में थे| सामने वाली टीम 4 रन बनाने नहीं दे रही थी| मैच की आखिरी गेंद थी| हम सब लोग हैरान थे कि इस आखिरी गेंद में क्या होगा| जो किसी ने नहीं सोचा वह हुआ आखिरी गेंद में चौका मारा| हम सब देखते रह गए | अंत में हमारी टीम मैच जीत गई|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4549704

निबध लिखते समय किन बातो ध्यान रखना चाहिए

Answered by Amanjaa8
6

मुझे आज भी वह दिन याद है जब हमारी टीम 4 रनो से पिछड

रही थी । खिलाड़ियों के चहरे पर से हंसी तो ग़ायब हो गयी । सामने वाली टीम हमे रन बनाने ही नहीं दे रही थी ।

हम सब भगवान को याद करने लगे । आखिरी बाल यर जब

हमारे खिलाड़ी ने 6 मारा तो सब हैरान रह गए । हमारा प्रयास सफल हो गया ओर हम जीत गए ।

Similar questions