Social Sciences, asked by tanu9932, 1 year ago

जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है :(क) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर (ख) समाज द्वारा स्त्री और पुरुष को दी गई असमान भूमिकाएँ (ग) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात।(घ) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना।

Answers

Answered by nikitasingh79
21

उत्तर :  

जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है : समाज द्वारा स्त्री और पुरुष को दी गई असमान भूमिकाएँ

दिए गए विकल्पों में विकल्प (ख) समाज द्वारा स्त्री और पुरुष को दी गई असमान भूमिकाएँ  सही उत्तर है।

** लैंगिक विभाजन स्त्री पुरुष की प्रचलित रूढ़ छवियों और सामाजिक अपेक्षाओं पर आधारित है। लैंगिक विभाजन लिंग के आधार पर अलग-अलग कार्यों का विभाजन अथवा वह व्यवस्था है जिसमें सभी घरेलू काम घर की महिलाओं द्वारा किए जाते हैं और पैसे कमाने का काम पुरुषों को दिया गया है । कार्यों का विभाजन करते समय उसके लिंग को ध्यान में रखा जाता है व्यक्ति की योग्यता को नहीं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by ankitsingh6911
1

2 no hoga

make me brailnlist

Attachments:
Similar questions