Social Sciences, asked by PragyaTbia, 11 months ago

जब कोई आपदा आती है तो खाद्य पूर्ति पर क्या प्रभाव होता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
40

उत्तर :

जब कोई आपदा आती है तो खाद पूर्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है जैसे कि :  

१.किसी प्राकृतिक आपदा जैसे सूखे के कारण खाद्यान्न की कुल उपज में गिरावट आती है।

२.आपदा के समय खाद्यान्न की पैदावार में कमी आने से कीमतें बढ़ जाती है।

३.आपदा यदि अधिक अधिक बड़े क्षेत्र में आती है अथवा अधिक समय तक बनी रहती है तो भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

४.आपदा के समय खाद्यान्नों की कमी हो जाती है जिसमें जमाखोरी व कालाबाजारी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।

Answered by anu1234wer
2

Answer:

पौधे हमारे ग्रह के मूक कार्यकर्ता हैं, वे जीना चाहते हैं और दूसरों (मनुष्यों सहित जानवरों) को भी जीने में मदद करते हैं। उनके पास अच्छी तरह से विकसित चयापचय प्रणाली है, जिसमें दोनों उपचय शामिल हैं (

Similar questions