Jab Ka pad parichay likhi
Answers
जब का पद-परिचय
पद-परिचय की परिभाषा
पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|
जब – पुरुषवाचक सर्वनाम, अन्य पुरुष, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक |
पद का परिचय देने के लिये पूरा वाक्य होना जरूरी है, क्योकि उस वाक्य का लिंग और एकवचन या बहुवचन वाक्य के अन्य पदों के लिंग या वचन पर निर्भर करता है..
जैसे कि.....जब वो आया में एकवचन और पुल्लिंग होगा
जब वो आई में एक वचन और स्त्रीलिंग होगा
जब वे आए में बहुवचन और पुल्लिंग होगा
जब वे आई में बहुवचन और स्त्रीलिंग होगा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/8887493
Parishram ke bina safalta nahi milti pad parichay ke bina