Science, asked by sandhyatatasand2599, 11 months ago

जब किसी ड्रॉपर के चंचु (नोज़ल) को पानी में रखकर इसके बल्ब को दबाते हैं तो ड्रॉपर की वायु बुलबुलों के रूप में बाहर निकलती हुई दिखलाई देती है। बल्ब पर से दाब हटा लेने पर ड्रॉपर में पानी भर जाता है। ड्रॉपर में पानी के चढ़ने का कारण है-(क) पानी का दाब(ख) पृथ्वी का गुरुत्व(ग) रबड के बल्ब की आकृति(घ) वायुमंडलीय दाब

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) वायुमंडलीय दाब सही उत्तर है।  

Explanation:

जब किसी ड्रॉपर के चंचु (नोज़ल) को पानी में रखकर इसके बल्ब को दबाते हैं तो ड्रॉपर की वायु बुलबुलों के रूप में बाहर निकलती हुई दिखलाई देती है। बल्ब पर से दाब हटा लेने पर ड्रॉपर में पानी भर जाता है। ड्रॉपर में पानी के चढ़ने का कारण है- वायुमंडलीय दाब

 आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक फुलाए हुए गुब्बारे को संश्लिष्ट कपडे के टुकड़े से रगड़कर एक दीवार पर दबाया गया। यह देखा

गया कि गुब्बारा दीवार से चिपक जाता हैं। दीवार तथा गुब्बारे के बीच आकर्षण के लिए उत्तरदायी बल का नाम बताइए।

https://brainly.in/question/11512626

 

किसी उपग्रह को इसकी कक्षा में प्रमोचित करने के लिए किसी रॉकेट को ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया। प्रमोचन मंच को छोड़ने के तुरंत बाद रॉकेट पर लगने वाले दो बलों के नाम बताइए।

https://brainly.in/question/11512632

Answered by vimladaiya364
2

Answer:

(घ)वायुमंडलीय दाब के कारण

Similar questions