Hindi, asked by yuvrajchoudhary80, 8 months ago

जब मैंने पहली बार साइकिल नामक विषय पर 70 से 80 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by prigoyal654
4

मेर नाम युवराज है।मेर एक छोटा भाई है जिसको आज नया साइकिल दिलवाया गया।उसकी खुशी को देखकर मुझे मेर बचपन याद आ गया जब मैने पेहली बार साइकिल लिया था।यूएस दिन म बोहोत ज्यादा प्रसन्न था।मेरि खुशी की कोई सीमा न्ही थी।नये साइकिल के घर आते ही मैं साइकिल लेकर अपने दोस्तों के यहाँ चला गया। मैं कितनी ही देर साइकिल पर बैठकर घूमता रहा। मेरी माँ ने मुझे घर बुलाया लेकिन मैं अपनी ही मस्ती में झूम्ता रहा। आखिर रात के सात बजे जब मैं अपने घर लोटा तो माँ ने मुझे बहुत डांट फटकार लगायी। परंतु अगले दिन भी मैं इतनी ही देर से आया। नयी साइकिल की मुझे इतनी खुशी थी कि मुझे मार खाने पर भी कोई असर ना हुआ। परंतु 1महीना होते ही मुझे ये सब कुछ आम लगने लगा। मुझे पुर्ण विश्वास है क मेरा भाई भी बिल्कुल मेरे जैसा ही है।

Similar questions