Hindi, asked by vikastandon2004, 2 months ago

"जब मेरे हाथ में पहली बार फोन आया" पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by bhatiamona
4

जब मेरे हाथ में पहली बार फोन आया" पर अनुच्छेद​ :

जब मेरे हाथ में पहली बार फोन आया , मैं बहुत खुश था | मैंने सबसे पहले अपने परिवार वालों के नंबर उसमें सेव किए उसके बाद , मैंने अपने सभी दोस्तों के नंबर भी सेव किए | मैंने अपने प्रिय दोस्तों को बताया , कि मुझे जन्मदिन में फोन उपहार में मिला है |

      यह मेरा अपना फोन था | मैं अपने फोन में अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकता था | मैं कभी फोन की जिद्द नहीं की | स्कूल के खत्म होने के बाद , कॉलेज  में मुझे फोन मिला | मैं उस दिन बहुत खुश था | मैं अपने फोन को बहुत संभाल-संभाल कर रख रहा था | मुझे अपना फोन बहुत प्यारा है | मैं अपने फोन का हमेशा अच्छे के लिए प्रयोग करूंगा | मैं कभी भी फोन की वजह से जीवन में गलत काम नहीं करूंगा |

Similar questions