जब मैं दौड़ में प्रथम आया पर अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
AND
Explanation:
जागरण संवाददाता, रोहतक : द सनशाइन विद्यालय में शुक्रवार को खेल दिवस मनाया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल बैंड के साथ की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने योगा के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दौड़ के अलावा विद्यार्थियों के लिए कबड्डी, लांग जंप, हाई जंप, ताइक्वांडो, म्यूजिकल चेयर आन स्केट्स नामक गतिविधियां रखी गई। कक्षा नर्सरी से भाविन, निधि, कक्षा केजी से भावेश, राशि, गौरव, कक्षा एक से प्रीतिश, शिवांशु, कक्षा दो से गो¨वद, कनिष्क, कक्षा तीन से उतम, समिक्षा, कक्षा चार से दक्ष, अंशु सैनी, कक्षा पांच से रोहित, आशिमा, कक्षा छह से दिलप्रीत, भूमिका, कक्षा सात से जतिन-कपिल, रवनीत, कक्षा आठ से रमन, भव्या, कक्षा नौ से गौतम, स्नेहा, कक्षा दस से नंदा, हीना, कक्षा ग्यारह से राहुल, रश्मि ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र राहुल को सर्वश्रेष्ठ धावक का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रितु परूथी के द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और यह संदेश दिया कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू है। इसलिए हारने वाले विद्यार्थियों को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हें जीतने के लिए और मेहनत करनी चाहिए।