*जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब निम्नलिखित में से कौन-सा अंग काम नहीं कर रहा होता है?* 1️⃣ यकृत 2️⃣ फेफड़ा 3️⃣ वृक्क 4️⃣ हृदय
Answers
Answered by
1
सही विकल्प होगा...
➲ 3️⃣ वृक्क
⏩ जब रक्त में नाइट्रोजन अपशिष्ट जमा हो जाता है, तब शरीर के वृक्त काम नही कर रहे होते हैं। वृक्क शरीर का मुख्य उत्सर्जन अंग होता है। इसका मुख्य कार्य शरीर से विषाक्त अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का होता है। वृक्क शरीर द्वारा उत्सर्जित किये जाने वाले अपशिष्ट पदार्थों को निकालता है। जब वृक्क ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा होता तो इसका तात्पर्य है कि शरीर में नाइट्रोजन युक्त पदार्थों का अपशिष्ट जमा हो गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions