वसंत ऋतु से संबंधित पांच श्लोक लिखिए। in sanskrit
Answers
Answer:
बसंत पंचमी पर संस्कृत में श्लोक
आशास्महे नूतनहायनागमे भद्राणि पश्यन्तु जनाः सुशान्ताः। निरामयाः क्षोभविवर्जितास्सदा मुदा रमन्तां भगवत्कृपाश्रयाः।।
Explanation:
वसन्त ऋतु पर पाँच संस्कृत श्लोक : -
1) बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम् ।
मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकर: ॥
2) आएल रितुपति राज बसंत,छाओल अलिकुल माछवि पंथ।
दिनकर किरन भेल पौगड़,केसर कुसुम घएल हेमदंड।
3) फल फूलन्ह सब डार ओढ़ाई। झुंड बंधि कै पंचम गाई।
बाजहिं ढोल, दुंदुभी भेरी । मादक तूर, झांझ चहुं फेरी।
नवल बसंत - नवल सब वारी, सेंदुर बुम्का, होर धमारी।
4) प्यारी नवल नव-नव केलि
नवल विटप तमाल अरुझी मालती नव वेलि,
नवल वसंत विहग कूजत मच्यो ठेला ठेलि।
5) दंपति जोबन रूप जाति लक्षणयुत सखिजन,
कोकिल कलित बसंत फूलित फलदलि अलि उपवन।
- वसन्त ऋतु को सभी ऋतुओ में सर्वश्रेष्ठ और ऋतुओ का राजा माना जाता है ।
- वसन्त में मौसम बहुत सुहावना हो जाता है ।
- इस समय पेड़ों में नए नए पत्ते आने लगते हैं और खेत सरसों के फूलों से पीले दिखाई देते हैं I
- यह ऋतु राग, रंग और उत्सव मनाने हेतु सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है । इसे ऋतुराज भी कहा गया है।
For more questions
https://brainly.in/question/10355690
https://brainly.in/question/30985966
#SPJ2