Hindi, asked by anshulsood3773, 10 months ago

जब सफ़िया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफिसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप क्यों खड़े थे?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

जब सफ़िया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफिसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप खड़े थे क्योंकि देशों का चाहे राजनीतिक बंटवारा हो चुका है पर लोगों के मन में अभी भी अपनेपन का भाव है ‌। कस्टम अधिकारी ढाका (तब पूर्वी पाकिस्तान अब बांग्लादेश) का था । वह भी भारत से अलग देश का था, भले ही वहां यहां नौकरी कर रहा था।  

 आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

brainly.in/question/15411428

नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था?

brainly.in/question/15411427

Answered by mastermimd2
4

Explanation:

Here your answer...

उत्तर:- जब सफ़िया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफिसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप खड़े थेक्योंकि ऑफिसर सफ़िया की प्रेम-भावना से प्रभावित हो गए थे उन्हें महसूस हो रहा था कि आप कहीं भी क्यों न चले जाएँ अपना वतन फिर भी याद आता है और इस समय सिख बीबी का प्रसंग छिड़ने पर ऑफिसर को भी उसके वतन ढाका की याद आ गई थी।

Similar questions