किसका वतन कहाँ है - वह जो कस्टम के इस तरफ़ है या उस तरफ़।
Answers
लेखिका यहां व्यंग्य करते हुए कहती हैं कि किसका वतन कहाँ है - वह जो कस्टम के इस तरफ़ है अर्थात पाकिस्तान है या जो कस्टम के उस ओर अर्थात भारत है ? उसका कहना है कि यह सरहदें स्वार्थ के ऊपर बनी अन्यथा भारत-पाकिस्तान में रहने वालों का एक ही वतन है।
प्रस्तुत पंक्ति का आशय है कि सफिया नमक की पुड़िया लेकर पाकिस्तान से कस्टम से होकर हिंदुस्तान की कस्टम तक आई । दोनों कस्टम से वह भावनात्मक रूप से बच गई। अमृतसर आकर जब वह पुल पर चढ़ रही थी उस समय पुल के पास कस्टम वाले सिर जो झुकाए खड़े थे तो उस समय वह सोच रही थी कि किसका वतन कहां है - वह जो कस्टम के इस तरफ है या उस तरफ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जब सफ़िया अमृतसर पुल पर चढ़ रही थी तो कस्टम ऑफिसर निचली सीढ़ी के पास सिर झुकाए चुपचाप क्यों खड़े थे?
https://brainly.in/question/15411440#
नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था?
brainly.in/question/15411427
Answer :-
लेखिका यहां व्यंग्य करते हुए कहती हैं कि किसका वतन कहाँ है - वह जो कस्टम के इस तरफ़ है अर्थात पाकिस्तान है या जो कस्टम के उस ओर अर्थात भारत है ? उसका कहना है कि यह सरहदें स्वार्थ के ऊपर बनी अन्यथा भारत-पाकिस्तान में रहने वालों का एक ही वतन है।
प्रस्तुत पंक्ति का आशय है कि सफिया नमक की पुड़िया लेकर पाकिस्तान से कस्टम से होकर हिंदुस्तान की कस्टम तक आई । दोनों कस्टम से वह भावनात्मक रूप से बच गई। अमृतसर आकर जब वह पुल पर चढ़ रही थी उस समय पुल के पास कस्टम वाले सिर जो झुकाए खड़े थे तो उस समय वह सोच रही थी कि किसका वतन कहां है - वह जो कस्टम के इस तरफ है या उस तरफ।