‘जब तुम मेरे साथ रहती हो, तो अक्सर मुझसे बहुत-सी बातें पूछा करती हो।’
यह वाक्य दो वाक्यों को मिलाकर बना है। इन दोनों वाक्यों को जोड़ने का काम ‘जब ----तो (तब)’ कर रहे हैं, इसलिए इन्हें योजक कहते हैं। योजक के रूप में कभी कोई बदलाव नहीं आता, इसलिए ये अव्यय का एक प्रकार होते हैं। नीचे वाक्यों को जोड़ने वाले कुछ और अव्यय दिए गए हैं। उन्हें रिक्त स्थानों में लिखो। इन शब्दों से तुम भी एक एक वाक्य बनाओ।
(क) कृष्णन फिल्म देखना चाहता है -------------------- मैं मेले में जाना चाहती हूं।
(ख) मुनिया ने सपना देखा ---------------- वह चंद्रमा पर बैठी है।
(ग) छुट्टियों में हम सब ----------- दुर्गापुर जाएँगे --------------- जालंधर।
(घ) सब्जी कटवाकर रखना --------------- घर आते ही मैं खाना बना लूँ।
(घ) --------------मुझे पता होता कि शमीना बुरा जाएगी ------------ मैं यह बात न कहती।
(च) इस वर्ष फसल अच्छी नहीं हुई है ----------------- अनाज महँगा है।
(छ) विमल जर्मन सीख रहा है ------------- फ्रेंच।
बल्कि / इसलिए / परंतु / कि / यदि / तो / न कि / या / ताकि
Answers
Answered by
3
Answer:
vjgxxhuxyzovtOgyzogztig
Answered by
15
यह वाक्य दो वाक्यों को मिलाकर बना है। इन दोनों वाक्यों को जोड़ने का काम जब - तो (तब) कर रहे हैं, इसलिए इन्हें योजक कहते हैं।
Similar questions
Biology,
18 days ago
Math,
18 days ago
Hindi,
18 days ago
India Languages,
1 month ago
Science,
9 months ago
Computer Science,
9 months ago