• जब धनु का परिवार और गाँव के लोग काम के लिए दूसरी जगह जाते हैं तब कुछ लोग गाँव में ही रह जाते हैं। ऐसा क्यों होता होगा?
• जब धनु और उसके जैसे कई बच्चे छः महीने तक गाँव छोड़कर चले जाते हैं, तब गाँव के स्कूल में क्या होता होगा?
• तुम्हारे घर के लोग जब काम के लिए घर से बाहर जाते हैं तो बुजुर्गों और बीमारों की देखभाल के लिए घर में क्या इंतज़ाम होता है?
Answers
◉ जब धनु का परिवार और गाँव के लोग काम के लिए दूसरी जगह जाते हैं तब कुछ लोग गाँव में ही रह जाते हैं। ऐसा क्यों होता होगा?
▬ जब धनु का परिवार और धनु के गाँव के अन्य परिवारों के लोग काम की तलाश में किसी दूसरी जगह जाते हैं तो कुछ लोग गाँव में ही रह जाते हैं, क्योंकि घर की रखवाली घर के बुजुर्गों तथा पशुओं आदि की देखभाल के लिए किसी ना किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे लोग अपने घर की रखवाली करते हैं और घर के बुजुर्गों तथा पशुओं आदि की देखभाल करते हैं।
◉ जब धनु और उसके जैसे कई बच्चे छः महीने तक गाँव छोड़कर चले जाते हैं, तब गाँव के स्कूल में क्या होता होगा?
▬ जब तनु और उसके जैसे कई बच्चे छह महीने के लिए गाँव छोड़ कर चले जाते हैं। तब उस समय गांव के स्कूल में केवल बड़े किसानों के उन संपन्न और बड़े किसानों के बच्चे ही पढ़ने आते होंगे जो किसान गांव छोड़कर नहीं गए होंगे।
◉ तुम्हारे घर के लोग जब काम के लिए घर से बाहर जाते हैं तो बुजुर्गों और बीमारों की देखभाल के लिए घर में क्या इंतज़ाम होता है?
▬ हमारे घर में बुजुर्गों की देखभाल के लिए घर का कोई ना कोई सदस्य रहता ही है। मेरी माँ बाहर काम पर नहीं जातीं। इसलिए अधिकतर मेरी मां बुजुर्गों और बीमारों की देखभाल के लिए घर में सदैव रहती हैं। उनकी अनुपस्थिति में हम ऐसे कोई भी घर पर ठहर जाता है
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ : “फिर चला काफिला”
विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)
[कक्षा - 5, पाठ - 22]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• मामी क्यों चाहती हैं कि धनु साल भर स्कूल जाए, पढ़े और कुछ बने?
• जब तुम लंबे समय के लिए स्कूल नहीं जा पाते हो तो क्या होता है?
https://brainly.in/question/16032185
• धनु छः महीनों के लिए जहाँ गाँववालों के साथ जाता है, वहाँ पढ़ाई का इंतज़ाम किया जा सकता है? कैसे?
• ऐसे कुछ और भी काम हैं जिनके लिए लोगों को कई महीनों तक अपने घरों से दूर रहना पड़ता है? किताब से और उदाहरण ढूँढ़ो और लिखो।
• अलग-अलग किसानों के जीवन में क्या समानताएँ हैं और क्या फ़र्क हैं?
https://brainly.in/question/16032195